समाचार

गोरखपुर में पूर्वांचल सेना ने सीएए के विरोध में पीएम और गृह मंत्री का पुतला फूंका

गोरखपुर। सीएए के विरोध में ‘बहुजन क्रांति मोर्चा’ द्वारा भारत बंद के समर्थन में पूर्वांचल सेना ने बुधवार को बेतियाहाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।

पूर्वांचल सेना जिलाध्यक्ष सुरेंद्र वाल्मीकि के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में “नरेंद्र मोदी, अमित शाह होश में आओ” , ” संविधान विरोधी कानून सीएए वापस लो”, “धर्मनिरपेक्षता जिंदाबाद”, “संविधान जिंदाबाद”, “सीएए, एनआरसी, एनपीआर – नही चलेगा” , “लोकतंत्र जिंदाबाद”, “तानाशाही मुर्दाबाद” जैसे नारे जोरशोर से लगाए गए ।

इस दौरान उपस्थित पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि देश आर्थिक बदहाली के बुरे दौर से गुजर रहा है, रिजर्व बैंक खाली होता जा रहा है। देश की संपत्ति रेलवे, एयर इंडिया, जैसी पब्लिक सेक्टर यूनिटें बिक रही है और रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के मामले में भारत लगातार पिछड़ता जा रहा है और ऐसी गंभीर स्थिति में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लाखों-करोड़ों करोड़ रुपए खर्च वाले इस गैरजरूरी कानून सीएए, एनआरसी व एनपीआर की कवायद को देश पर थोपना चाहते हैं। हम नौजवान इसे कतई बर्दाश्त नही करेंगे ।

उन्होंने कहा कि सीएए संविधान की अवमानना करने वाला कानून होने के साथ-साथ हमारे देश की संस्कृति के नष्ट करने वाला है। यह हमारे देश के “वसुधैव कुटुंबकम” वाली अवधारणा की हत्या है और एनआरसी के लिए मांगे गए दस्तावेज इस देश के मूलनिवासी दलित, आदिवासी, बहुजन के पास उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने इस कानून के खिलाफ पूरे दुनिया में विरोध करने वाले लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम ऐसे संविधान विरोधी लोकतंत्र विरोधी काले कानून के खत्म होने तक केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखेंगे ।

इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह गौतम, प्रणय श्रीवास्तव, सत्येंद्र भारती, अनुराग कुमार, विशाल कुमार, आकाश कुमार, शेषनाथ, संदीप कुमार, नसीम कामरेड, सुरेंद्र वाल्मीकि, असुर छात्र संगठन के ईश कुमार मंजेश कुमार, अनिल कुमार, विशाल प्रजापति, मोहन यादव, विवेक वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts