मदरसा परिषद की वार्षिक परीक्षा में 318 ने परीक्षा छोड़ी 

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में मंगलवार को सात केंद्रों पर शुरु हुई। दोनों पाली मिलाकर 1721 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 318 ने परीक्षा छोड़ दी।

प्रथम पाली में सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। जिसमें 1001 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सख्ती के कारण 249 ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्डरी (आलिम), कामिल, फाजिल की परीक्षा हुई। इसमें 720 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 69 परीक्षा देने नहीं आए। शहर के परीक्षा केंद्रों पर ही ज्यादातर परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस बार 07 परीक्षा केंद्रों पर 1721 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जो पिछली बार से काफी कम है। परीक्षा 5 मार्च तक चलेंगी।

-प्रथम पाली
पंजीकृत :- 1001
उपस्थित :- 752
अनुपस्थित :- 249

-द्वितीय पाली
पंजीकृत :- 720
उपस्थित :- 651
अनुपस्थित :- 69

यहां हो रही परीक्षा – पटेल स्मारक इंटर कालेज भटहट, मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम असौजी बाजार, मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज, मदरसा जामिया रजविया अहले सुन्नत गोला बाजार