कुशीनगर. खड्डा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह सारण छपरा गांव के समीप स्कूली वैन पलटने से 10 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई और एक दर्जन बच्चे घायल हो गए.
ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रन एकेडमी जखनिया की स्कूली बैन ग्रामसभा गैनहीं जंगल व मदनपुर से 16 बच्चों को लेकर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर रास्ते खड्डा आ रही थी कि सारन छपरा गांव के समीप तेज रफ्तार होने के कारण अचानक पलट गई. इस घटना में गंभीर चोट लगने से प्रतिभा केसरी पुत्री संजय केसरी ( 10 वर्ष ) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अभय केसरी, आर्यन प्रजापति, ब्यूटी, पीयूष, यश, सत्यम, आयुष, आलोक, नीरज, आशीष, दीपक, अंश सिंह, आलोक सहित वैन में सवार अन्य बच्चे घायल हो गए.
प्रतिभा केसरी गैनही गांव की रहने वाली थी. वह कक्षा दो में पढ़ती थी.
लोगों ने बताया कि बस का ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी को चला रहा था. संयोग था कि वें नहर में नहीं गिरी नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन अपने अपने बच्चों को इलाज करा कर घर ले गए.
उप जिलाधिकारी खड्डा देश दीपक सिंह ने घटना की सूचना मिलने के उपरांत ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रन एकेडमी जखनिया पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी के साथ जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय की जो भी गलती प्रकाश में आएगी तो जिलाधिकारी को सूचित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।