समाचार

हज यात्रा की एडवांस किस्त जमा करनी की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक बढ़ी

गोरखपुर। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने प्रदेश के चयनित आवेदकों को हज यात्रा की एडवांस किस्त 81000 रुपया जमा करनी की तिथि 25 फरवरी तक बढ़ा दी है।

पहले एडवांस किस्त के साथ पासपोर्ट व मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया था। वहीं पहली किस्त 120000 रुपया जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित है। जिले में हज ट्रेनिंग शुरु हो चुकी है। गोरखपुर मंडल से करीब 688 लोग हज यात्रा पर जायेंगे। गोरखपुर से करीब 288, महराजगंज से 204, कुशीनगर से 85, देवरिया से 111 लोग हज यात्रा पर जा रहे है। अबकी बार कोटे से कम आवेदन आया है जिस वजह से सभी को हज पर जाने का मौका मिल रहा है।

पिछली बार गोरखपुर मंडल से सामान्य कोटे के तहत 757 लोग हज यात्रा पर गए थे।

Related posts