समाचार

रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि से नाराज लोगों ने पिपरा कनक में प्रदर्शन किया

कुशीनगर. केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि से नाराज लोगों ने गुरुवार को पिपरा कनक में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह के नेतृत्व में  सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग हाथ मे स्लोगन लिखी तख्तियां व खाली गैस सिलेंडर लिए हुए थे.

इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि मंहगाई गरीब व मजदूर वर्ग के लोगो के लिए समस्या बनी हुई है। समाज के गरीब, मजदूर, वंचित व शोषित वर्ग के लोग जो दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं, वे इतनी महंगी गैस कहा से लेंगे जबकि यह सरकार अपने को गरीबों का मसीहा बता रही है. सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. वक्त आने पर जनता जरूर जवाब देगी. सरकार गरीबों, मजदूरों के साथ धोखा कर रही है. यदि रसोई गैस के बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए गए तो आर-पार की लड़ाई होगी।

छात्र नेता वकार अशरफ सब्बू ने आंदोलन को छात्रों के साथ मिल कर मजबूत करने की बात कही गई.

इस दौरान डॉ शमसुल होदा, जफरुल हसन, अरविंद रावत, इमरान, मुहम्मद हलीम, विकास रावत, वहीद, शहीद आलम, मन्नान अहमद, तौक़ीद आलम, रंजीत कुमार, मिंटू, आफताब आलम, गुड्डन, सेराज अहमद, पंडित दीनानाथ, इकबाल, अमीर आलम उर्फ गांधी, सगीर आलम, राशिद, परवेज आदि लोग मौजूद रहे.

Related posts