देवरिया में कोरोना वायरस के हालत पूर्णतया सामान्य : डीएम 

– बाहर से आने वाले लोगों की हो रही स्क्रीनिंग,  जनपद में साफ-सफाई व सैनेटाइज्ड करने का दिया निर्देश 

देवरिया ।  जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा है कि जनपद में कोरोना वायरस के हालात पूर्णतया सामान्य है। जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है तथा बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है, उनकी मॉनिटरिंग भी कराई  जाती है। जनपद में कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से ऐसे लोगों को  भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है । ऐसे लोगों के रुकने के लिए स्कूलों व मैरेजहालो को चिन्हित कर उसमें उनके रहने  की व्यवस्था बनाई गई है। कम्यूनिटी किचेन के लिए प्रत्येक तहसील को 3-3 लाख रुपये इस निर्देश के साथ दिया गया है कि ऐसे लोगों को इसके माध्यम से भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा आवश्यक सामानों की जनपद में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। आवश्यक सामानों के थोक दुकानों को खोलने के लिए प्रात: 3 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, ताकि जरूरत के सामान की आपूर्ति हो सके ।उन्होंने यह भी कहा है कि मंडी समिति से फल, सब्जी आदि के लिए 150 गाड़ियां लगाई गई है, जो जनपद के सभी क्षेत्रों में फल, सब्जी आदि की आपूर्ति डोर-टू-डोर कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों के स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमओ द्वारा लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा नगरपालिका में साफ-सफाई, सैनेटाइज्ड करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई व सैनिटाइजर का उपयोग करने आदि का निर्देश दिए गए हैं। जनपद में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है तथा उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें। हर स्थिति पर पैनी नजर रखें। जरूरतमंदो तक आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध करायें।

अफवाहों से रहे दूर, रहें स्वस्थ और सुरक्षित

आमजन से अपील करते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा वे लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करें, अफवाहों से दूर रहें। यह लॉकडाउन सभी के स्वस्थ रखने के लिए लगाया गया है। यह हम सभी के जीवन को सुरक्षित रखने से जुड़ा हुआ है। इसका पालन अनिवार्य रूप से करते हुए व्यवस्थाओ  में अपनी भागीदारी निभाकर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि यह जनपद स्वस्थ  और सुरक्षित रहे।