कोटा से घर लौटे खड्डा क्षेत्र के 11 छात्र-छात्राएं

दिनेश कुमार गुप्ता

छितौनी (कुशीनगर)। राजस्थान के कोटा शहर में फंसे खड्डा क्षेत्र के 11 छात्र-छात्राएं आज स्पेशल बस से खड्डा तहसील पहुंचे. छात्रों को तहसीलदार खड्डा डॉ एसके राय ने फल व बिस्कुट खिलाकर लाक डाउन का पालन करने एवं क्वाइंटाइन में रहने की सलाह दी ।

खड्डा तहसील क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 11 छात्र आज वापस आये. इनमें मकसूद आलम कोटवा कला थाना नेबुआ नौरंगिया, शमीम अहमद मोती छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया, धनंजय कुमार बिशनपुरा बुजुर्ग थाना खड्डा, आफताब आलम बरवा रतनपुर थाना खड्डा, महताब आलम बरवा रतनपुर, विवेक कुशवाहा रेलवे कॉलोनी खड्डा, आदित्य जायसवाल आजाद चौक खड्डा, कार्तिकेय त्रिपाठी देवतहाबाली थाना नेबुआ नौरंगिया, मनोज कुमार यादव बिशुनपुरा खुर्द थाना नेबुआ नौरंगिया, प्रतिभा गुप्ता बेलवनिया थाना हनुमानगंज, मोहित जायसवाल छितौनी थाना हनुमानगंज थे. ये सभी  कोटा शहर में शिक्षा ग्रहण करते थे. लाक डाउन होने के कारण वे वहां फंसे हुए थे.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से ये छात्र गोरखपुर होते कुशीनगर और फिर खड्डा तहसील पहुंचे. यहाँ से इनके अभिभावक उन्हें अपने साथ ले गए. तहसीलदार खड्डा डॉक्टर यस के राय ने कहा कि  छह छात्रों को उनके अभिभावकों को हाटा में ही जांच के उपरांत  सुपुर्द कर दिया. शेष 5 छात्र खड्डा आए हैं.