दो ग्रामीणों को घायल करने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

कुशीनगर. बिहार के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के धंगड़हिया गांव में दो ग्रामीणों को घायल करने वाले तेंदुए को पकड लिया गया. अब उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा.

धंगड़हिया गांव में बुधवार की सुबह जंगल से भटककर एक तेंदुआ बृजेश उरांव के घर में घुस गया. गृहस्वामी अपने घर के एक कमरे से खाट निकालने गया तो उस खाट के नीचे बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में घायल बृजेश उरांव (36) ने जब सहायता के लिए आवाज लगाई तो मौके पर मुक्तिकिशोर उरांव (37) पहुंचे. तेंदुए के हमले में वे भी घायल हो गये.

बृजेश उरांव
मुक्तिकिशोर उरांव ।

ग्राामीणों नेे किसी तरह घायलों को घर से बाहर निकाल तेंदुए को घर के अंदर बंद कर दिया। घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ पहुंचाया गया. तेंदुए ने एक बकरी को मार डाला था.

तेंदुए के गांव में आने की खबर मिलने पर क्षेत्र के रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में बंद किया.