कुशीनगर. मोतीचक ब्लाक के अथरहा घाट पर छोटी गण्डक नदी पर पक्का पुल बनाने की कार्यवाही शुरू हो गयी है. ब्रिज कार्पोरेशन गोरखपुर जोन व देवरिया यूनिट की टीम ने पिछले सप्ताह स्थलीय निरीक्षण व संरेखण किया गया. अभियंताओं ने बताया कि जून माह के अंत तक पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा.
स्थानीय लोग अथरहा पिपरहिया घाट पर पक्के पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया के लगातार प्रयास के बाद आखिरकार शासन द्वारा पुल निर्माण की स्वीकृति मिल ही गयी और दस करोड़ का धन भी अवमुक्त हो गया. इसी क्रम में पुल निर्माण की प्रक्रिया को मूर्त रूप देने व निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के लिए शनिवार को ब्रिज कार्पोरेशन एवं पी डब्लू डी की संयुक्त टीम ने अथरहा घाट पर पहुँच निरीक्षण किया और साइट सेलेक्शन व संरेखण कार्य किया.
इस दौरान ब्रिज कार्पोरेशन के जी एम सुनील कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय विधायक को फोन कर मौके पर बुलाया और उनसे साइट सेलेक्शन एवं एप्रोच के बारे में बातचीत की. पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के उपरान्त जून के अन्तिम तक सामग्री गिर जायेगी और निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा.
इस अवसर पर विधायक पवन केडिया, ब्रिज कार्पोरेशन के सहायक अभियन्ता देवरिया यूनिट रविशंकर राय, उप परियोजना प्रवन्धक एस पी सिंह, अवर अभियन्ता लालसाहब, पी डब्ल्यू डी के अधिशाषी अभियन्ता हेमराज सिंह, सहायक अभियन्ता अश्वनी कुमार, अवर अभियन्ता संजीव श्रीवास्तव, प्रशान्त मणि, भाजपा के रजनीश बर्नवाल, आशुतोष मिश्रा, पवन केशरवानी, लालबचन चौहान, राजकुमार, रितेश यादव, रामशंकर सिंह, बैरिष्टर शुक्ला, ब्यास भाटिया, अरुण पाण्डेय, रामप्रवेश मौर्य आदि उपस्थित रहे.