गोरखपुर में पत्रकार सहित कोविड-19 के 18 नए केस, महिला की लखनऊ में मौत

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 18 नए केस सामने आए। इसमें बड़हलगंज में एक पत्रकार सहित नौ व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जिले में अब कोविड-19 पाजिटिव 485 हो गए हैं। आज गोरखपुर की एक महिला की लखनउ में कोविड-19 से मौत हो गयी। इसके साथ ही गोरखपुर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है।

आज सबसे अधिक कोविड-19 के केस बड़हलगंज में पाए गए। बड़हलगंज में चार जुलाई को जिले से आयी मेडिकल मोबाइल टीम द्धारा सीएचसी बड़हलगंज मे 40 व्यक्तियों की पुल सैम्पलिंग की गयी थी। मंगलवार को आयी रिपोर्ट में 9 लोग पाजिटिव मिले हैं। इसमें कस्बे के एक पत्रकार, कपड़े के दुकान के दो कर्मचारी शामिल हैं।

पत्रकार की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क मे रहने वाले पत्रकार, व्यवसायी व अन्य लोग क्वारंटीन हो गये हैं। पाजिटिव आए पत्रकार में कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने एहतियातन टेस्ट कराया था।

गोरखपुर में आज सदर तहसील क्षेत्र में चार, कौड़ीराम में दो, खजनी, चरगांवा, पाली में एक-एक केस रिपोर्ट किए गए। जिले में अभी 165 एक्टिव केस हैं।