देवरिया। गुरुवार की दोपहर सरयू नदी के दक्षिण देवारा क्षेत्र से आ रही नाव नदी में पलट गई। नाव पर एक मासूम के साथ तीन लोग सवार थे। डूबने के बाद दो लोगों को नदी से निकाला गया। तीसरा व्यक्ति कुछ समय बाद सुरक्षित मिल गया।
बरहज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी 50 वर्षीय नंदू साहनी पुत्र मोती, गुरुवार की सुबह अपने दामाद को ले आने मधुबन जनपद मऊ के नईबस्ती गया था। दोपहर बाद सरयू नदी में नाव से सवार होकर नंदू के साथ उसका दामाद शिवबहादुर (30) व शिवबहादुर का दो वर्षीय पुत्र छोटू लौट रहे थे। नाव नदी में, दक्षिणी ओर निर्माणाधीन मोहन सेतु के तीसरे पाए के समीप ज्योंही पहुंची, ऊफनाती नदी में पलट गई। नदी में डूबने के बाद शिवबहादुर अपने बेटे को पकड़ कर पानी में बहते घटना स्थल से चार किमी दूर पैना गांव तक पहुंच गया। इधर बरहज घाट पर मौजूद नाविकों को सूचना मिलते ही सात लोग स्टीमर से बचाने के लिए निकले। काफी प्रयास के बाद शिवबहादुर व उसके मासूम बेटे को नदी से बाहर निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बरहज सुनील सिंह, सीओ दिनेश कुमार सिंह यादव, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष अनिल पाड़ेय नदी घाट पर पहुंचे। अगले दिन नंदू भी सुरक्षित मिल गया।
दो सप्ताह पूर्व 5 अगस्त को बरहज तहसील क्षेत्र के तेलिया कला गांव के आगे सरयू में जा रही नाव डूब गई थी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी थी।