गोरखपुर। गोरखपुर में कोविड-19 का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में गोरखपुर में 292 नए पॉजिटिव केस पाए गए। इस दौरान चार व्यक्तियों की मौत भी हो गयी। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6182 हो गई हैं जिनमें से 1124 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं तो वही 2271 होम आइसोलेशन में हैं जबकि 2695 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक कोरोना से 92 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज गोरखपुर में आए 292 नए केस में शहरी क्षेत्र के 166 और ग्रामीण क्षेत्र के 76 हैं। शहरी क्षेत्र में जो 166 नए केस सामने आए हैं, उनमें शाहपुर क्षेत्र में 48 , तिवारीपुर क्षेत्र में 19 , रामगढ़ ताल क्षेत्र में आठ, गोरखनाथ क्षेत्र में 37 , कैंट क्षेत्र में 28 , चिलुआताल क्षेत्र में पांच, राजघाट क्षेत्र में सात, कोतवाली क्षेत्र में 27 , गुलरिया क्षेत्र में सात मरीज पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में जो 76 नए केस सामने आए हैं, उनमें भटहट क्षेत्र में आठ, चरगांवा क्षेत्र में छह, कौड़ीराम क्षेत्र में एक, पिपरौली क्षेत्र में सात, बड़हलगंज क्षेत्र में चार, गगहा क्षेत्र में पांच, खजनी क्षेत्र में चार, पिपराइच क्षेत्र में नौ, बेलघाट क्षेत्र में सात, गोला क्षेत्र में तीन, खोराबार क्षेत्र में 11 , सहजनवा क्षेत्र में दो, कैंपियरगंज क्षेत्र में तीन, जंगल कौड़िया क्षेत्र में दो, पाली क्षेत्र में एक, सरदारनगर क्षेत्र में दो व अन्य क्षेत्रों में 30 पजिटिव पाए गए हैं।
महराजगंज में 108 नए केस
महराजगंज जिले में 24 घंटे में 108 नए केस सामने आए हैं। जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस की सैम्पलिगं में आज 108 कोरोना मरीज और पाए गये हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की सख्या 1863 हो गयी है। सक्रिय केस 1163 हैं जबकि डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 681 हो गयी है। होम आईसोलेशन में 556 लोग हैं । अब तक 19 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस निचलौल में 26, महराजगंज में 13 ,लक्ष्मीपुर में 5, सदर में 8, सिसवा 4,पनियरा 2,नौतनवा 22,बृजमनगंज 8, परतावल 1,फरेन्दा 12,धानी 1,घुघुली 6 केस पाया गया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरीय निगरानी समितियों को निर्देश दिया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजो की बराबर निगरानी करें कि कहीं बाजार हाट या होम आईसोलेशन से कही आना जाना तो नहीं है।