समाचार

बरहजिया ट्रेन नहीं चलने पर 28 सितम्बर को धरना देने की चेतावनी दी

सलेमपुर (देवरिया)। बरहज से भटनी के बीच चलने वाली  ” बरहजिया” ट्रेन के संचालन शुरू नहीं होने पर सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने 28 सितम्बर को आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठनों ने इस संबंध में सलेमपुर रेलवे स्टेशन के उच्चाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

इस ज्ञापन में कहा गया है की कोरोना के कारण इस ट्रेन का संचलन बंद कर दिया गया। अब जब रेलगाड़ियों का संचलन शुरू हो रहा है तो बरहजिया ट्रेन ना चलाए जाने का कोई कारण समझ में नहीं आता है। जिस रूट पर यह ट्रेन चलती है उस पर आवागमन का कोई और साधन नहीं है। बरहज और सलेमपुर के तहसील के तमाम गांवों के लोगों को आने7 जाने के लिए यही ट्रेन ही है।

ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रेन नहीं चलने पर 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के अवसर पर सतरांव रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय समानता दल के संजय दीप कुशवाहा , पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के चतुरानन ओझा, समान शिक्षा आंदोलन के नेता अनिल कुमार शर्मा, सुजीत कुमार,सत्येन्द्र कुमार यादव, डॉ नरेंद्र कुमार शामिल थे।