इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने डाॅ कफ़ील ख़ान को बहाल करने की मांग की

नई दिल्ली। इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स  (आईएपी )ने बीआरडी मेडिकल कालेज के निलम्बित अस्टिटेंट प्रोफेसर डाॅ कफील खान को बहाल करने की मांग की है।

आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बकुल जयंत पारेख और महासचिव जीवी बासवराजा ने कहा है कि डाॅ कफील खान आएइपी के 2016 से सदस्य है। उनके खिलाफ नौ जांच कमेटिया बनायी जा चुकी हैं और उसकी रिपोर्ट भी आ गयी है लेकिन उसमें उनके खिलाफ कुछ भी गलत पहीं मिला है। उनके साथ निलम्बित किए गए सभी लोग बहाल हो चुके हैं। हमारा मत है कि कार्यवाही कानून के धरातल पर होनी चाहिए। उन्हें बहाल किया जाना चाहिए।

 

इसके पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए ) की यूपी इकाई ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर डाॅ कफील खान को बहाल करने की मांग की थी। इस संबंध में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक राव और सचिव डा. जयंत शर्मा ने 10 नवम्बर को पत्र लिखा था।