बढ़नी ( सिद्धार्थनगर)। ‘ नेपाल की अवाम खुद को ठगा महसूस कर रही है। जनता ने पूर्ण बहुमत देकर उन्हें सत्ता सौंपी थी इस उम्मीद के साथ कि उसके सपने साकार होंगें। देश मे स्थिरता आएगी और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा लेकिन ओली सरकार ने संसद विघटन कर नेपाल की अवाम को धोखा दिया है। ‘
यह विचार नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य कपिलवस्तु क्षेत्र न0 3 से सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने व्यक्त किया। श्री शाह शनिवार को कृष्णा नगर के गोलघर पर संसद विघटन के विरोध में आयोजित एक विरोध सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री शाह ने कहा कि ओली सरकार का यह निर्णय न सिर्फ तानाशाही पूर्ण है बल्कि असंवेधानिक व नेपाल के संविधान की भावनाओं के भी ख़िलाफ़ है।
नेपाली कांग्रेस के युवा नेता अकिल मियां ने कहा कि नेपाली कांग्रेस ने हमेशा ही देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का काम किया है।कम्युनिस्ट सरकार ने जनता के साथ छल किया है ।चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी।विरोध सभा मे मुक्तेश्वर मिश्रा,विनय गिरी,अब्दुर्रहमान, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।