गोरखपुर। ‘ नियोजित परिवार मातृ-शिशु स्वास्थ्य की अहम कड़ी है। इसलिए परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति सभी को गंभीरता से कार्य करना होगा। जिन लोगों ने इन सेवाओं को देने में सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया है, उन सभी को बधाई। इसी तत्परता के साथ आगे भी यह सेवाएं जारी रखनी होंगी। ‘
उक्त बातें गोरखपुर मंडल की अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. रक्षारानी ने कहीं। वह मेडिकल रोड स्थित एक रिसार्ट में मंडल स्तरीय परिवार नियोजन उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 में परिवार नियोजन के क्षेत्र में गोरखपुर मंडल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऐसे 100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों एवं पार्टनर संस्थाओं को सम्मानित किया।
अपर निदेशक ने इस मौके पर अपील की कि कोविड काल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिवार नियोजन सेवाएं सुचारू तौर पर जारी रखनी होंगी। योग्य दम्पत्तियों को प्रेरित करना होगा कि दो बच्चों में कम से कम तीन वर्ष का अंतर अवश्य हो। उन्हें परिवार नियोजन के उचित साधन का चुनाव करने में समुचित मार्गदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को सशक्त बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों के बीच की आधी आबादी अहम भूमिका निभा रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय ने परिवार नियोजन कार्यक्रमों के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी और कार्यक्रम का संचालन भी किया। इस अवसर पर गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ. नंद कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पांडेय समेत कई मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
महराजगंज जिला कई श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ
अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने बताया कि परिवार नियोजनों कार्यक्रमों की विभिन्न श्रेणियों में महराजगंज जिले ने पूरे गोरखपुर मंडल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। महिला नसबंदी के मामले में जिले का निचलौल ब्लॉक प्रथम, सिसवां ब्लॉक द्वितीय और मिठौरा ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार पुरुष नसबंदी और पीपीआईयूसीडी के मामले में महराजगंज का निचलौल ब्लॉक प्रथम स्थान पर रहा। पुरुष नसबंदी की श्रेणी में देवरिया का भाटपार रानी ब्लॉक दूसरे स्थान पर, महराजगंज का परतावल ब्लॉक तीसरे स्थान पर, पीपीआईयूसीडी के मामले में गोरखपुर का चरगांवा ब्लॉक दूसरे स्थान, महराजगंज का सिसवां ब्लॉक तीसरे स्थान पर, अंतरा के मामले में देवरिया का गौरीबाजार ब्लॉक प्रथम स्थान पर, महराजगंज का निचलौल ब्लॉक दूसरे स्थान पर और महराजगंज का ही बृजमनगंज ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहा है।
पहले महिलाओं को मिला सम्मान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय ने बताया कि शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रमों का सम्मान समारोह में खासतौर पर ध्यान रखा गया। सबसे पहले आधी आबादी को सम्मानित किया गया । इस मौके पर कुल 55 महिला स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित हुईं।
यह लोग हुए सम्मानित
आयोजन के दौरान गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया जिलों से आए डॉ. नंद कुमार, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. बीएम राव, डॉ. ओपी गर्ग, अरविंद कुमार पांडेय, डॉ. अवधेश, डॉ. धनंजय, डॉ. शिवमुनि, डॉ. नंद लाल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. रामनवल, डॉ. वीके शुक्ला, डॉ. निशा गुप्ता, डॉ. आरपी राय, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. अल्पना रानी, डॉ. अजय शाही, डॉ. सूर्यभान कुशवाहा, डॉ. एए खान, एमआई हसन, अवनीश चंद्र, डॉ. कुसुम भारती, डॉ. जसवंत मल्ल, डॉ. प्रीति सिंह, सुनीता पटेल, डीपी सिंह, शैलेंद्र, पुनीता, गीता, मार्कंडेय, बीबी सिंह, पंकज आनंद, पवन गुप्ता, रिपुंजय पांडेय, पवन, सुरेश चौहान, डॉ. मुस्तफा खान, ब्लॉक टीम चरगांवा, विनोद कुमार मिश्रा, दिनेश, ज्योति, रीता, रीना, प्रीति राय, श्वेता सिंह, कमलावती, शुभावती, नीलम, सरोज, पूनम, डॉ. बुशरा, मोहन, सूर्या क्लिनिक, पल्स हॉस्पिटल, प्रकाश सर्जिकल क्लिनिक और पीएसआई के प्रतिनिधि, नीरज कुमार सिंह, राजकुमार, संदीप पाठक, सचिन, डॉ.एसके ओझा, मुकेश कुमार त्रिपाठी, हेमेंद्र चौबै, ब्लॉक टीम निचलौल, सिसवा, मिठौरा, परतावल, बृजमनगंज, सोनिया, प्रतिमा, बिंदु, मुन्नी, नीलम और पार्टनर संस्था एमएसआई के प्रतिनिधि, पूनम, प्रमोद, डॉ. राजेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, मोईद्दीन अंसारी, संजय त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, ब्लॉक टीम भाटपार रानी, गौरी बाजार, रेशमा, रंजना, पुष्पा, रागिनी, रिंकू, सिद्धार्थ तिवारी, एसआर वर्मा, अंगदपति, गणेश कुमार, डॉ. रोहित, संजीव, संजय, मझहारून निशा, सीमा, सलेमू, पुनीता, ममता चौहान, कृष्णा हॉस्पिटल के प्रतिनिधि एवं बबिता वर्मा को सम्मानित किया गया।