गोरखपुर। गोरखपुर के चिड़ियाघर (शहीद अशफाक उल्ला खा प्राणि उद्यान) में सोमवार को लखनऊ से सात काले मृग लाए गए।
नवनिर्मित प्राणिउद्यान में विभिन्न प्राणि उद्यानों से कुल 58 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को रखा जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए कुल 33 बाड़ों का निर्माण कराया गया है। चिड़ियाघर में 11 फरवरी से विभिन्न स्थानों से वन्य जीवों को लाने का कार्य शुरू हुआ था।
एक मार्च को लखनऊ प्राणि उद्यान से सात काले मृग के स्थानांतरण का कार्य वन्य जीव विशेषज्ञों के निर्देशन में किया गया। इसके एक दिन पहले इटावा सफारी पार्क्स दो बब्बर शेर ‘ पटौदी ‘ व ‘ मरियम ‘ को यहां लाया गया था। दोनो बब्बर शेर पूर्णतः स्वस्थ और एक्टिव हैं।