गोरखपुर। भाकपा माले ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में दलित छात्रा प्रियंका की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। इस मांग को लेकर भाकपा माले ने सोमवार को अपर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
भाकपा माले के सचिव राजेश साहनी ने कहा कि प्रियंका की मौत को शुरू से ही आत्महत्या करार देने का कोशिश संदेह पैदा करती है। पुलिस ने अपने पहले बयान में आत्महत्या मानकर जांच की दिशा तय कर ली जबकि कई पहलू इसे हत्या की तरफ स्पष्ट इशारा कर रहे हैं। इसलिए इस घटना की न्यायिक जांच कराकर इस घटना का पर्दाफाश आवश्यक है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना से विश्वविद्यालय की छात्राओं और उनके अभिभावकों व नागरिकों में भय व्याप्त है। पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालय का माहौल काफी बिगड़ा है। माले नेताओं ने छात्रा के परिजनों मुआवाज व नौकरी देने व उनकी सुरक्षा की मांग की।
अपर आयुक्त से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले के जिला सचिव राजेश साहनी, ऐपवा जिला सह सचिव छाया जायसवाल, सपना श्रीवास्तव गुड़िया, प्रगतिशील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुभाष पाल एडवोकेट, हरिद्वार प्रसाद शामिल थे।