महंगाई से मुक्ति के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी : राजेश साहनी

गोरखपुर। भाकपा-माले के जिला सचिव राजेश साहनी ने ग्राम खिरवनिया में ग्रामीणों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा से मुक्ति के बाद ही जनता को महंगाई से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि भोजन पकाने की मुख्य ईंधन एलपीजी गैस का लगातार बढ़ रहे दाम ने गरीबों को भूखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है।  भाजपा सरकार जले पर नमक छिड़कते हुए कह रही है कि महंगाई नहीं है। भाजपा नेता अनाप-शनाप बोलते हुए कह रहे हैं कि विकास होगा तो महंगाई बढ़ेगी ही। श्री साहनी ने कहा कि भजपा अन्न महोत्सव का पाखण्ड कर रही है और गरीबों को झांसा देते हुए करोड़ों रूपए पानी की तरह झोला छाप प्रचार पर बहा रही है।

एडवोकेट सुभाष पाल ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और चिकित्सा व शिक्षा की बदतर व्यवस्था से त्रस्त है। भाजपा भगाओ और देश बचाओ का नारा अब जनता की आवाज बन रहा है।

बैठक में ओमकारी निषाद, साधु , गुलाबी , लालचंद, बिसाती, यदुवंश, शिवकुमार, शिवप्रसाद, सुक्खू , जगरानी, अमरेखा , नंदु प्रसाद , सुग्रीव सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।