हाटा (कुशीनगर)। राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा की कोर कमेटी की रविवार को हाटा में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार मूल नाम से आरक्षण नहीं देती है तो पूरे पूर्वांचल में मोर्चा अपनना प्रत्याशी उतारेगा।
रविवार को राष्ट्रीय सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के बैठक में अध्यक्ष ईo मनोज सिंह सैथवार और उपाध्यक्ष रत्नेश सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में देवरिया जिला प्रभारी अजय मल्ल, गोरखपुर जिला प्रभारी अनिल कुमार सिंह, कुशीनगर जिला प्रभारी/कसया तहसील प्रभारी,पडरौना तहसील प्रभारी दुर्गेश प्रताप सिंह, राजेश मल्ल, कुशीनगर युवा प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह, राम रक्षा सिंह, विशाल सिंह,अर्जुन सिंह,अमर सिंह (उसका ) अजय सिंह तहसील प्रभारी देवरिया, विजय प्रताप मल्ल उर्फ़ बंटी मल्ल (देवरिया मीर),आकाश सिंह सरदार नगर गगढ़ा, मनोज सिंह सैथवार अन्हारीबारी, अखिलेश सिंह मंछाछापर आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित रहे सभी लोगों ने एक स्वर में प्रत्याशी उतारने के लिए आवाज उठाया।