तमकुहीराज (कुशीनगर)। देवरिया जनपद में आयोजित गोरखपुर मंडल की मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता में कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड के रकबा दुलमा पट्टी गांव में स्थित कंपोजिट स्कूल भगवानपुर की सातवीं कक्षा की छात्रा सरिता निषाद ने जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम इंवेट जूनियर बालिका वर्ग 600 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी टीम के लिए स्वर्णिम शुरुआत की।
न्याय पंचायत स्तरीय व ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सरिता तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में तहसील चैंपियन बनी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 600 मीटर में गोल्ड मेडलिस्ट सरिता ने चोटिल होने के बावजूद 400 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर के रिले रेस में फिनिशर के तौर पर सिल्वर मेडल जीता।
क्षेत्रीय व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव की देखरेख में दौड़ की तैयारी करने वाली सरिता ने रविवार को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने मेडल देते हुए 1000 रुपये नगद, बीएसए विमलेश कुमार ने 1000 रुपये नगद व स्पाइक जूते, पूर्व एबीआरसी ओपी सिंह ने 500 रुपये नगद व प्रशिक्षक मौर्या ने भी पांच सौ रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया।
सरिता की उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, एआरपी अनिल सिंह, प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, अलका ओझा, नन्हे प्रसाद, बृजेश सिंह, नीतू यादव, अनिता कुशवाहा, अरविंद दुबे, अमित कन्नौजिया, प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, मंत्री राम निवास जायसवाल, उपाध्यक्ष अशोक यादव, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बांके बिहारी लाल, मंत्री योगेंद्र शर्मा, विद्या सिंह, मुनौव्वर अंसारी, सेवरही के व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह आदि ने बधाई दी।