समाचार

अस्पताल में आमरण अनशन जारी रखे हुए हैं डॉ संपूर्णानंद मल्ल, मिलने वालों का तांता  

गोरखपुर। गोरखपुर जिला चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग में आई सी यू में गंभीर हालत में भर्ती वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व मानदेय शिक्षक डॉ संपूर्णानंद मल्ल का आमरण अनशन आज 6वें दिन भी जारी रहा।

आज उन्होंने राजभवन को भेजे गए अपने पत्र में डॉ संपूर्णानंद मल्ल ने कहा है कि ‘ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर के
कुलपति का पूर्व में लगे गंभीर आरोपों एवं वितीय अनियमितता की जांच के घेरे में होने के बाद अब पद पर बने रहने का नैतिक एवं संवैधानिक अधिकार शून्य है। इस विद्यासंकुल में कुलपति ने पठन-पाठन छोड़कर वह सब कुछ किया है, जिससे पैसे की बर्बादी व घोर भ्रष्टाचार हुआ है। इसलिए इनको पद से हटाते हुए तत्काल न्यायिक जाँच समिति गठित की जाय। ‘
इसके साथ ही संपूर्णानंद मल्ल ने गोरखपुर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेज कर कहा कि वे तब तक आमरण अनशन समाप्त नहीं करेंगे जब तक कुलपति को हटाया नहीं जाता।

आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, आप पार्टी के गोरखपुर प्रत्याशी विजय कुमार श्रीवास्तव, मानदेय शिक्षक संघ गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ दुर्गा प्रसाद यादव, राजीव गांधी स्टडी सर्किल गोरखपुर के समन्वयक डॉ प्रमोद कुमार शुक्ला, शिक्षाशास्त्री डॉ०अतुल किशोर शाही, डीडीयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमन यादव समेत कमलकांत राव, मनदीप राय, प्रशांत मौर्य, सुधीर मद्धेशिया, पप्पू गुप्ता, शंभू नाथ वर्मा कृतिका सिंह, राधा विश्वकर्मा, अन्नु जयसवाल, अंजली पांडे आदि शोधार्थियों ने भी डॉ मल्ल से मिलकर उनका स्वास्थ्य का हाल जाना और उन्हें अपना समर्थन दिया।

Related posts