देवरिया। जिले के साहित्यकारों-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को सामाजिक चिंतक और ज्वलंत मुद्दों को केंद्रित कर संघर्ष करने वाले जिले के वयोवृद्ध क्रांतिकारी कामरेड राम सिंहासन तिवारी को उनके आवास पर पहुंचकर पुस्तक व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
ग्राम खोरमा निवासी 82 वर्षीय कामरेड राम सिंहासन तिवारी के निवास पर पहुंचे वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर अरुणेश नीरन, कवि उदभव मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता डा.चतुरानन ओझा,सतीश भास्कर, प्रेम कुमार मुफलिस आदि ने कामरेड राम सिंहासन तिवारी को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर राम सिंहासन तिवारी को डॉक्टर अरुणेश नीरन की पुस्तक “देवरिया अतीत से वर्तमान तक ” पुस्तक भेंट की। साथ ही माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार अरुणेश नीरन ने कहा कि वर्तमान समय में हम जहां है उसका अतीत और वर्तमान जानना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि हमें अपने आने वाली पीढ़ी को कुछ देकर जाना है जिससे उसके दिलो-दिमाग में अपनी संस्कृति और संस्कार का साथ ही भौगोलिक जानकारी सदैव स्मृति पटल पर अंकित हो सके। इसी क्रम में डॉ.चतुरानन ओझा द्वारा अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच की त्रैमासिक पत्रिका तालीम की लड़ाई का नवीनतम अंक भी भेंट किया गया। इस अवसर पर राजाराम त्रिपाठी, दया शंकर त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी,त्रिलोकी यादव, संजय सहित गांव के गणमान्य उपस्थित थे