समाचार

भाकपा माले ने ज्ञापन देकर पुलिस दबिश में महिला की मौत की न्यायिक जांच की मांग की

बस्ती। भाकपा माले ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सिद्धार्थनगर में दबिश के दौरान पुलिस की गोली लगने से रोशनी की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

जिलाधिकारी बस्ती कार्यालय पर भाकपा माले के जिला प्रभारी रामलौट ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पार्टी का जांच दल मौके पर गया था और उसने लोगों से बातचीत में पाया कि दबिश देने गई पुलिस ने ही रोशनी को गोली मारी है। पुलिस ने अपने को बचाने के लिए अपने मुखबिर को अभियुक्त बना दिया है। हमारी मांग है कि इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए जिससे दोषी सामने आ सके वही निर्दोष व्यक्ति बरी हो सके। यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।

जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते समय इंकलाबी नौजवान सभा की नेता कामरेड रेनू बाला, राजकुमार प्रजापति,अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरी शंकर, भीम युवा वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव, रामप्रकाश कनौजिया एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts