भाटपार रानी (देवरिया)। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 27 मार्च को मनरेगा में 200 दिन काम व ₹600 मजदूरी दिए जाने, बिजली का रेट बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस लेने, जीएस, बंजर, परती, वन क्षेत्र में वर्षों से बसे गरीबों को पट्टा देने की मांग को लेकर बनकटा ब्लाक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक बीडीओ को सौंपा।
मांग पत्र में प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा बिजली मूल्य 23% परसेंट बढ़ाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने, बिजली बिल माफ करने और गैस सिलेंडर का दाम हाफ किये जाने, स्वयं सहायता समूहों, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों और सूदखोरों से लिए गए सभी कर्ज माफ किए जाने, शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी कानून बनाने , मनरेगा मजदूरों के बकाया मजदूरी का तत्काल भुगतान करने, सभी गरीबों परिवारों को पाँच डिस्मिल आवासीय पट्टा,आवास व शौचालय की गारंटी करने, ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों का वृद्धा, विधवा, विकलांग, पेंशन देने, पेंशन की धनराशि प्रति महीने 5000 रुपए करने कि मांग की गई है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत अहिरौली बघेल निवासी कांति देवी पत्नी बुद्धन राजभर, राधिका देवी पत्नी बलेसर राजभर, पानमती देवी पत्नी मुन्नी लाल गौड़, भुवरी देवी पत्नी शिव बली राजभर, परदेसिया देवी पत्नी बल्ली राजभर, अभरजिया देवी पत्नी कुमार राजभर, जानकी देवी पत्नी कतलू सहित बनकटा ब्लाक के सभी गांवो में बंद पड़े पेंशन को चालू करने, बनकटा ब्लाक के सभी गांवो में गृहस्थी पात्रता सूची से वंचित रह गए परिवारों का सूची में नाम दर्ज कर राशन कार्ड जारी करने, प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न पर रोक लगाते हुए एससी एसटी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने, महिलाओं पर हिंसा कि घनाओं पर रोक लगाने कि मांग कि गई है।
प्रदर्शन में भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड श्रीराम कुशवाहा, प्रभुनाथ पासवान, पूनम यादव, कॉमरेड छोटे लाल कुशवाहा, तूफानी शर्मा, राजेंद्र कुशवाहा, रामदेइ राजभर, रामचंद्र राजभर, गीता देवी, मंजू देवी, सविता देवी, राधिका देवी, परदेसिया देवी सहित भारी संख्या में खेग्रामस व माले कार्यकर्ता मौजूद रहे।