समाचार

“ खत्तीय जातियां एकजुट होकर राजनैतिक ताकत हासिल करें, वृहद खत्तीय समाज आज की जरूरत ”

गोरखपुर। दीपदान महोत्सव आयोजन समिति (DMASK) के तत्त्वावधान में 7 जून को आजाद चौक स्थित पैराडाइज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में खत्तीय समाज के नव निर्वाचित नगर निकाय प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्जन से हुआ। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत संस्था महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य एसपी सिंह उर्फ भगवान सिंह सैंथवार ने किया। दीपदान महोत्सव (DMASK) संस्था का विस्तृत परिचय, उसके उद्देश्य एवं दर्शन, खत्तीय समाज की व्याख्या और इतिहास के बारे में संस्था अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रकाश डालते हुए कहा कि खत्तीय शब्द मूलत: पाली भाषा का है जिसका अर्थ होता है खेतो का मालिक या खेत से जुड़ा हुआ। गौतम बुद्ध ने खुद को खत्तीय कहा है। शाक्य, कोलिय, मल्ल/सैंथवार, मौर्या आदि अन्य खेतिहर समाज खत्तीय कहलाते हैं। संस्था इन सभी को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से एकजुट करने को संकल्पित है।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री देवनारायण उर्फ जीएम सिंह ने कहा कि खत्तीय जातियां ओबीसी में आती है। इन्हें आरक्षण के सहारे राजनैतिक, आर्थिक प्रगति करनी चाहिए और एकजुट रहना चाहिए। थोड़ी सी एकजुटता से नगर निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। डीमास्क संस्था इस दिशा में शानदार काम कर रही है।

पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सैंथवार समाज के कुछ युवा आरक्षण के मसले पर दिग्भ्रमित हैं। हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि उन्हें आरक्षण के सही दर्शन और उसके लाभ से परिचित कराएं और कुर्मी सैंथवार नाम से प्राप्त आरक्षण के विरुद्ध किसी भी प्रकार के षडयंत्र के विरुद्ध सतर्क रहें। उन्होंने कहा दलीय निष्ठा के ऊपर सामाजिक निष्ठा होनी चाहिए। डीमास्क सामाजिक क्षेत्र में हमरा नेतृत्व करने की संभावनाओं से परिपूर्ण है।

पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस समाज को पिछड़ा वर्ग में आरक्षण तमाम संघर्षों और चुनौतियों के बाद मिला है। इसमें किसी भी प्रकार के संशोधन अथवा परिमार्जन के प्रयासों को हतोत्साहित करना होगा और इसपर पूर्ण विराम लगाना होगा। इसके लिए कुछ कड़े कदम उठाने पड़े तब भी हम तैयार हैं। नव निर्वाचित नगर निकायों के प्रतिनिधि अपने कार्यकाल में इतना शानदार कार्य करें कि आगामी चुनाव में इसका फायदा न केवल उन्हें मिले बल्कि पूरा समाज भी लाभान्वित हो। उन्होंने संस्था द्वारा आरक्षण के लिए किए गए संघर्षों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बिना संगठन के कोई समाज किसी प्रकार की सामाजिक और राजनैतिक शक्ति हासिल नहीं कर सकता। बिखराव का ही नतीजा है कि हम निर्णायक राजनैतिक संस्थाओं में बहुत कम हैं। हमारी दलीय निष्ठाएं भिन्न हो सकती है लेकिन समाज हित को प्राथमिक रखने के मामले में हमें एकजुट होना ही पड़ेगा। उन्होंने DMASK संस्था के शिक्षा के कार्यों में किए गए प्रयास की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में हाटा नगर पालिका अध्यक्ष रामानंद सिंह, नगर पंचायत सहजनवा चेयरमैन श्रीमती संजू सिंह, मथौली नगर पंचायत चेयरमैन नवरंग सिंह, उरुवा नगर पंचायत प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण पटेल और गोरखपुर नगर निगम के पार्षदों धर्मेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह सैंथवार, उपेंद्र सिंह सैंथवार, मोहन सिंह प्रतिनिधि आरती सिंह, अरविंद सिंह सैंथवार व नगर पंचायत/ पालिका उरुवा, मधुबन, सहजनवां, मथौली, पनियरा, परतावल के लगभग 5 दर्जन सभासदों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर, माला पहनाकर व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा, सम्राट अशोक की लाट, ई. जीसी सिंह सैंथवार की पुस्तक ‘ भारतीय लोक परंपराओं में भगवान बुद्ध और उनका धम्म ‘ तथा अगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सभी नगर निकाय प्रतिनिधियों ने समवेत स्वर में कहा कि हम समाज के सम्मान व सहयोग में सदैव समर्पित रहेंगे एवं उसकी मांगों एवं आकांक्षाओं को उचित फोरम पर उठाते रहेंगे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश राधेश्याम सिंह सैंथवार ने कहा कि इस कार्यक्रम को देख कर मुझे संतोष का अनुभव हो रहा है। हम लोगों ने जीवन भर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है, उसका प्रतिफल फलीभूत होता दिख रहा है। यह दौर राजनैतिक ताकत हासिल करने का है जो विभाजन से नहीं बल्कि खत्तीय जातियों के एकजुटता से आएगा। वृहद खत्तीय समाज से खुद को अलग करने का प्रयास करने वाले कुछ लोग अल्पज्ञ एवं अदूरदर्शी हैं जो जाने अनजाने समाज का नुकसान कर रहे हैं। लेकिन इस मंच से समाज के नेता सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कुर्मी सैंथवार मल्ल समाज को आश्वत करना चाहते हैं कि इसके जारी आरक्षण में परिवर्तन नहीं होने देंगे।

सभा को शिवांग सिंह सैंथवार, कृष्ण भान सिंह सैंथवार, विश्वजीत सिंह, राम सूरत सिंह, गंगा सिंह सैंथवार, नरसिंह पटेल अज्ञानी, अजय प्रताप सिंह पिंटू, कृष्ण मोहन सिंह बबलू, छोटे सिंह, डॉ. एसएस पटेल, रवि प्रकाश सिंह, वकील सिंह, संजय मल्ल, राम बदन सिंह, ई. अशोक सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह , इंजी आर.ए. सिंह ने संबोधित किया।

इस अवसर पर दर्जनों ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। संस्था के नए अंग DMASK ब्लड डोनेशन का राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में राजेश सिंह सैंथवार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संगठन मंत्री महेंद्र प्रताप मल्ल ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रवींद्र पीएस एवं डॉ. हितेश सैंथवार ने किया।

सभा में संस्था के वरिष्ठ सदस्य आदित्य प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभारी मारकंडे सिंह मिंटू, जिला कमेटी के अध्यक्ष स्कंद राय सैंथवार, महासचिव राजेश सिंह सहित 4 ज़िलों के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर छात्रनेता सुजीत सिंह, बाबा अभिराम सिंह, इं कमलेश सिंह, सुशील सिंह, लल्लन मल्ल, धीरेन्द्र सिंह छपिया, रामबदन सिंह, जनार्दन सिंह फौजी, राम सिंह, अनिल सिंह, भोला सिंह, अशोक सिंह, बुद्धिष्ट अजय सिंह, व्यासमुनि सिंह वेद, मिथिलेश सिंह, ब्रजेश मल्ल, चन्द्रप्रकाश सिंह, राजेश सिंह बघरादेउर, रवि सिंह, गोबरी सिंह, आदर्श सिंह, रामाश्रय सिंह, शंकर सिंह सहित खत्तीय समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।