गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने सात सितम्बर को महारानी लक्ष्मीबाई छात्रावास तथा संत कबीर छात्रावास का निरीक्षण किया।
महारानी लक्ष्मीबाई छात्रावास का निरीक्षण के दौरान कुलपति ने विद्यार्थियों से चर्चा कर छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रावास के सभी भवनों जा कर उन्होंने छात्राओं से साफ-सफाई, पेयजल तथा मेस की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। छात्रावास की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके पश्चात कुलपति संत कबीर छात्रावास पहुँची। कुलपति ने विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा उनसे मेस संचालन, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई की चर्चा की तथा उनका पक्ष जाना। कुलपति ने अभियंता को दो दिन के अंदर दोनों छात्रावासों में पेयजल की व्यवस्था को ठीक करने का आदेश दिया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, प्रो. उमेश यादव, प्रो. अनिल यादव, अभियंता शशांक श्रीनेत मौजूद रहे।