जनपद

गोरखपुर-बस्ती मंडल में 470 ने किया हज के लिए आवेदन

गोरखपुर। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल कम होती जा रही है। हज यात्रा के लिए आवेदन की रफ्तार बहुत धीमी है। जिले से 119 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें 104 ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है। इस वर्ष भी गोरखपुर-बस्ती मंडल से अब तक सिर्फ 470 लोगों ने ही आवेदन किया है। कम आवेदन के कारण उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है।

पिछले वर्ष हज यात्रा पर गोरखपुर-बस्ती मंडल से 1577 लोग गए थे। इसमें गोरखपुर के 332, महराजगंज के 169, देवरिया के 73, कुशीनगर के 91, बस्ती के 155, संतकबीरनगर के 292 व सिद्धार्थनगर के 465 लोग शामिल थे।

इसमें सबसे अधिक हज यात्री सिद्धार्थनगर व सबसे कम हज यात्री देवरिया जिले से थे। इस बार गोरखपुर से 119, महाराजगंज से 62, देवरिया से 42, कुशीनगर से 35, बस्ती से 42, सिद्धार्थनगर से 106 और संतकबीर नगर से सिर्फ 64 आवेदन ही हुए हैं। उप्र राज्य हज समिति ने कम आवेदन पर नाराजगी जताई है और जिम्मेदारों को आवेदन स्थल पर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

हज कमेटी आफ इंडिया के मुताबिक 31 जनवरी 2025 तक की पासपोर्ट वैलेडिटी वाले आवेदक 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन मोबाइल एप “हज सुविधा” के जरिए भी किया जा सकता है। हज आवेदन की रफ्तार पूरे उप्र में धीमी है।

हज आवेदकों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर व मदरसा जामिया रजविया अहले सुन्नत गोला बाजार में हज ई सुविधा केंद्र बनाया गया है, जहां से हज आवेदक निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related posts