गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (ऐपवा ) की गोरखपुर इकाई ने छह मार्च को नगर निगम पार्क से जुलूस निकालकर जिला धिकारी को ज्ञापन दिया ।
ऐपवा की जिला सचिव जगदंबा ने कहा कि आज पूरा जिला महिला उत्पीड़न का गवाह बना हुआ है। मुख्यमंत्री का शहर होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी पर रेप पीड़िता को मारा पीटा गया और कपड़ा तक फाड़ दिया जाता है। यह बात दर्शाती है कि जब गोरखपुर में महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की क्या हालत होगी। सरकार कैबिनेट विस्तार में मस्त है और गांव की जनता अपराधियों के आगे पस्त है। इसके खिलाफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन पूरी ताकत से विरोध करेगी और महिलाओं पर हर अत्याचार खिलाफ खड़ा होगी ।
ज्ञापन देने के समय हूई सभा का संचालन इंकलाबी नौजवान सभा की राष्ट्रीय पार्षद राधा ने किया सभा को ऐपवा नेता संगीता भारती, शांति यादव, वंदना निषाद, गुड़िया, बिंदु, भाकपा माले के कार्यालय सचिव हरिद्वार प्रसाद ने संबोधित किया।