समाचार

स्थापना दिवस समारोह में दिए जायेंगे 103 स्वर्ण पदक

गोरखपुर। गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक मई को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रोग्राम के साथ साथ बीबीए, बीसीए, बीपीएड तथा एल-एलएम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक वितरित किया जाएगा।

कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सहित कुल 103 स्वर्ण पदक से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मेधावियों विद्यार्थियों को 41 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक तथा 62 स्पॉन्सर्ड स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

परास्नातक स्तर एवं अन्य कक्षाओं के वर्ष 2023 की परीक्षा में प्रथम प्रयास द्वारा सर्वोच्च सीजीपीए एवं बीबीए, बीसीए, बीपीएड तथा एल-एलएम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की प्रस्तावित श्रेष्ठता सूची जारी कर दी गई है।

प्रस्तावित श्रेष्ठता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर अपलोड है। प्रस्तावित श्रेष्ठता सूची पर किसी अभ्यर्थी को यदि कोई आपत्ति हो तो वह दिनांक 18.04.2024 (सायं 5:00 बजे तक) तक अभिलेख कक्ष / परीक्षा नियन्त्रक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षान्त समारोह में स्नातकोत्तर कक्षाओं एवं अन्य की परीक्षाफल घोषित न होने के कारण स्वर्ण पदक प्रदान नहीं किया जा सका था।

Related posts