लोकसभा चुनाव 2024

राजनाथ सिंह की सभा में भीड़ न जुटने से परेशान दिखे भाजपा नेता

देवरिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शुक्रवार को गौरीबाजार के देवगांव में हुर्द सभा में भीड़ न जुटने से भाजपा नेता परेशान दिखे। पांडाल में सैकड़ों कुर्सियाँ खाली थी। भाजपा नेता पांडाल के खड़े लोगों से अंदर आने की अपील कर रहे थे। भीड़ न जुटने को लेकर भाजपा नेता सभा के मुख्य आयोजक को कोसते भी नजर आए।

देवरिया लोक सभा के भाजपा उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी के लिए गौरीबाजार के देवगांव में चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज में दोपहर तीन बजे सभा रखी गयी थी। जनसभा को ‘ विजय शंखनाद जनसभा व युवा महासम्मेलन ’ का नाम दिया गया था। जनसभा में लोगों को लाने के लिए बसें लगायी गयी थी लेकिन अपेक्षित भीड़ न जुट सकी। भव्य पांडाल में सैकड़ों कुर्सियां खाली थी। भाजपा नेता इसको लेकर परेशान थे। वे लोगों से पांडाल के अंदर आने को कह रहे थे। उनके कहने में लोग अंदर आए लेकिन पांडाल पूरी तरह भर नहीं सका।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ठीक तीन बजे सभा पहुंच गए। वे हेलीकाप्टर से आए। हेलीकाप्टर के लिए सभा मंच के पास ही हेलीपैड बना हुआ था। हेलीकाप्टर के लैंड करने में आस-पास के कुछ लोग वहां जुटे लेकिन वे भाषण सुनने के लिए नहीं रूके।

सभा में भीड़ न जुटने पर लोग व भाजपा नेता टिप्पणी कर रहे थे। जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाषण दे रहे थे तभी तमकुही के विधायक डाॅ असीम कुमार राय तीन-चार लोगों के साथ पहुंचे। उन्हें देख एक युवा ने टिप्प्पणी की कि देखिए विधायक जी अब आ रहे हैं।

एक नेता सुरक्षा कर्मियों से बातचीत में कह रहा था कि भीड़ न जुटने के लिए मिश्रा जी जिम्मेदार हैं। वही सब व्यवस्था किए हैं। इस तरह कुर्सियां लगानी ही नहीं चाहिए थी कि वे खाली दिखें।

देवरिया से बस लेकर आये एक भाजपा समर्थक ने कहा कि सभा में बहुत कम लोग आए। कारण पूछने पर कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि क्यों कम लोग आए। बस भी भरी हुई नहीं थी।

एक स्थानीय पत्रकार ने चुनावी माहौल के बारे में पूछने पर पांडाल की खाली कुर्सियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘ माहौल तो देख ही रहे हैं। इतने बड़े नेता आए हैं फिर भी पांडाल भर नहीं सका। इस बार जनता का मूड बदला हुआ नजर आ रहा है। न भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है न जनता में। देखिए क्या होता है। ’

Related posts