जनपद

गड्ढे वाली सड़कों को ठीक करने के लिए ज्ञापन दिया

कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने 25 जून को जिलाधिकारी को संबोधित  ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मद जफर को देकर पेयजल की पाइप बिछाने के लिए ग्रामीण सड़कों में किए गए गड्ढों को तत्काल ठीक कराने की मांग की है।

श्री सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि राज्य सरकार की योजना “ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर- प्रदेश ” द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे खुदाई करके पाइप लगाया जा रहा है। इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की सडकों ( पिच, इण्टरलाकिंग, खड़ंजा, कच्चे ) में गड्ढे हो गए हैं। कार्यदायी संस्था द्वारा उक्त सड़कों को दुबारा सही ढंग से सुधार नही कराया जा रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में पिच, इण्टरलाकिंग, खड़ंजा और कच्चे रास्ते में गढ्ढा रहा तो कोई अनहोनी घटना कभी भी घटित हो सकती है।

किसान नेता ने मांग की कि कार्यदायी संस्था को खुदाई किए गए सड़कों को ठीक करने का निर्देश देने की मांग की। इस मौके पर सुनील कुमार शुक्ला, जय प्रकाश, सोनू, रवि, रामस्नेही, राम सिंह, मुन्ना प्रसाद आदि उपस्थित रहे।