गोरखपुर। इंडिया गठबंधन के दलों ने आज आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तत्काल रिहा करने एवं उनके शुगर की बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए उनके समुचित इलाज के लिए व्यवस्था करने की केंद्र सरकार को निर्देशित करने की मांग की। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी मोदी सरकार की आंख की किरकिरी बन गए हैं। जबसे गुजरात के वोटों से आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनी और वहां से पांच विधायक जीते तबसे मोदी साजिश रचते हुए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को फर्जी मुकदमे के आधार पर जेल में बंद कर के उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश रच रहे हैं।
भाकपा माले के जिला सचिव राकेश कुमार सिंह ने अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान करने और जेल भेजने का कुकृत्य न करे। जनता जागरूक हो चुकी है। इंडिया गठबंधन विपक्ष की भूमिका में मजबूत स्थिति में है। सड़क से लेकर संसद तक केंद्र सरकार का विरोध होगा।
श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही से आम आदमी पार्टी डरने वाली नही है।
शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमिताभ जायसवाल ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया छोड़े और अरविंद केजरीवाल को तुरन्त जेल से रिहा करे।
भाकपा मेल के वरिष्ठ नेता राजेश साहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल मिलकर इस तानाशाही सत्ता को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगा। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव गणेश प्रजापति और ईमरान दानिश ने तत्काल अरविंद केजरीवाल को रिहा करने और उनके समुचित इलाज की मांग की।
प्रिया बौद्ध ने ललकारते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल में रखने की साजिश का भंडाफोड़ हो चुका है। जिला उपाध्यक्ष दिलीप मौर्या ने कहा कि अगर मोदी सरकार रिहाई नही करती है तो ये लड़ाई और बढ़ेगी।
जिला महासचिव एडवोकेट मक़सूद आलम ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों को धन्यवाद दिया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी नरेंद्र धारिया, जिला संगठन अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, विनीत मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, कुंजबिहारी निषाद, ताश इलाही, अंगद यादव, तारिक अनवर, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, कलीम हिंदुस्तानी, धनन्जय श्रीवास्तव, फूलबदन यादव, दिवाकर, अनिल यादव, मणिकांत वर्मा, फजिल अहमद, गामा पासवान, मोहम्मद जैद, बेचन फौजी, विनीत मिश्रा, मेल नेता प्रभुनाथ सिंह, मेल के जिला कार्यालय सचिव हरिद्वार प्रसाद, इंकलाबी नौजवान सभा की उपाध्यक्ष राधा गौड़, रघुनाथ यादव, रीता यादव, रामानंद प्रसाद, जयप्रकाश यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।