समाचार

ओबीसी पार्टी ने ब्रह्मपुर पीएचसी पर पोल खोलो अभियान के तहत प्रदर्शन किया 

गोरखपुर। ओबीसी पार्टी के पोल खोलो अभियान के अंतर्गत सोमवार को चौरी चौरा तहसील के ब्रह्मपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खामियों के विरुद्ध पोल खोलते हुए प्रदर्शन किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारियों से वार्ता करते हुए कार्रवाई की मांग की।

ओबीसी पार्टी के अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी  ने कहा कि जनता द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां के डॉक्टर बाहर से दवा खरीदने के लिए पर्ची लिखकर देते हैं। कुत्ता काटने की सुई ₹50 लेकर लगाया जाता है। टी.बी. जैसे गंभीर रोगों की दवाइयां नहीं दी जाती हैं। सुबह 8:00 बजे ओपीडी शुरू हो जानी चाहिए जबकि देखा गया कि डॉक्टर यहां पर 10:30 बजे आए हैं।

उन्होंने कहा कि गरीब जनता कि सेवा करने की बजाय उनके इलाज के नाम पर दवा खानों की मिली भगत से कमीशन खोरी का धंधा चलाया जा रहा है। सरकार के द्वारा मिली मुफ्त दवाइयां को न देकर मेडिकल स्टोर से खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है  ओबीसी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता के साथ खड़ी हो आवाज बुलंद करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।

Related posts