समाचार

भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर निकले सैकड़ों लोग, बसपा, सपा सहित दलित संगठनों का जोरदार प्रदर्शन

गोरखपुर।अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ आज बसपा, सपा, आजाद समाज पार्टी भाकपा माले, अम्बेडकर जन मोर्चा सहित विभिन्न दलित संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और दुकानें बंद करायीं। गोरखपुर शहर की सड़कें आज बीच ‘ जय संविधान ‘ , ‘ जय अम्बेडकर ‘, ‘ जय भीम ‘ ,  ‘ आरक्षण पर हमला बर्दाश्त नहीं ‘,  ‘ आरक्षण भीख नहीं अधिकार है ‘ के नारों से गुंजायमान हो गया।

भारत बंद के आह्वान का खूब असर देखा गया। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के आरक्षण के बारे में सुपीम कोर्ट के निर्णय से नाराज सैकड़ों लग सड़क पर उतरे। अर्से बाद बहुजन समाज पार्टी किसी आंदोलन में शिरकत करते नजर आयी। बहुजन समाज पार्टी के नेता पिकप पर लाउडस्पीकर लगाए गोलघर की सड़कों पर दुकानें बंद कराने निकले। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता नीली टोपी लागए व गले में नीला गमछा डाले नारे लगा रहे थे।

बसपा कार्यकर्ता दीवानी कचहरी स्थित अम्बेडकर चौराहे पर अम्बेडकर प्रतिमा पर जुटे और वहां सेे सेंट एंडयूज कालेज, शास्त्री चौक होते हुए गोलघर से गुजरे। बसपा नेता लाउडस्पीकर से दुकानें बंद करने का अनुरोध करते हुए कह रहे थे कि हम संविधान बचाने के लिए यह आंदोलन कर रहे हैं। बसपा कार्यकर्ताओं का जुलूस जब गोलघर निकला तो कुछ देर के लिए दुकानें बंद रहीं।

 

आज प्रदर्शन का केन्द्र अम्बेडकर चौराहा रहा। विभिन्न दल और संगठन के लोग प्रदर्शन करते वहां पहुंचे।

अम्बेडकर जन मोर्चा के कार्यकर्ता अपने संस्थापक श्रवण कुमार निराला की अगुवाई में तारामंडल स्थित अपने कार्यालय से निकले और मार्च करते हुए अम्बेडकर चैराहे पर पहुंचे। वहां उन्होंने बहुत देर तक नारेबाजी की।

इसी समय सपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, वरिष्ठ नेता मनुरोजन यादव आदि के नेतृत्व में बेतियाहाता स्थित सपा कार्यालय से मार्च करते हुए अम्बेडकर चैराहे पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया जिसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर की व्यवस्था लागू करने के डायरेक्शन को असंवैधानिक बताते हुए सर्वोच्च न्यायालय से अपना फैसला वापस लेने और केन्द्र सरकार से सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला रद्द करने की मांग की गई है।

भारत कि कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी ने भारत बंद का समर्थन करते हुए  टाउनहॉल चौराहा पर एकत्रित हुए और वहां से बाबा साहब ड्रॉ भीमराव अम्बेडकर चौराहे तक मार्च किया। भाकपा माले के कार्यकर्ता ’ आरक्षण में वर्गीकरण नहीं सहेंगे ’, ’ मोदी सरकार होश में आओ ’, ‘ फुट डालो राज करो की नीति बंद करो ’ का नारा लगा रहे थे।

 

 

 

यहां सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य राजेश साहनी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार संविधान, और आरक्षण पर हमला कर रही है। मोदी सरकार दलित आरक्षण के अंदर वर्गीकरण की पहले से हिमायती  रही है। मोदी सरकार को तुरंत संसद के अंदर आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ विधयेक पारित करना चाहिए। इस मौके पर ऐपवा जिला सचिव जगदम्बा, इंकलाबी नौजवान सभा उपाध्यक्ष राधा गौड़ अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के नेता रामानंद, आर के सिंह , विजय यादव, गुडी चौहान, बजरंगी निषाद, एडवोकेट सुभाष पाल आदि मौजूद थे।

आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता नारे लगाते हुए अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचे। वे अपने हाथों में ‘ एसी/एसटी में वर्गीकरण नहीं ‘ , ‘ आरक्षण कोई भीख नहीं ‘ लिखी तख्तियां लिए हुए थे। उन्होंने देर तक नारेबाजी की और फिर गोलघर की तरफ रवाना हो गए।
पूरे दिन अम्बेडकर चैराहे पर विभिन्न संगठनों के लोेग प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। गोेेरखपुर शहर की सड़कों पर चारो तरफ नीले झंडे लहरा रहे थे। बहुत दिन बाद शहर ने बड़ा प्रदर्शन देखा।

Related posts