समाचार

गांधी जयंती पर विशेष श्रमदान शिविर आयोजित करेगा मां कारीकोट मंदिर एवं मेला मैदान प्रबंधन ट्रस्ट

बहराइच। सुजौली थाना अंतर्गत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कारीकोट मंदिर के की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु मां कारीकोट मंदिर एवं मेला मैदान प्रबंधन ट्रस्ट की बैठक 31 अगस्त को रामलीला मंडप में हुई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने की।

उन्होंने सर्व सम्मति से नये अध्यक्ष के रूप में समाज सेवी गिरिजा पति त्रिपाठी को नियुक्त करते हुए पद और गोपनीयता कीशपथ दिलाई। बैठक में दो अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती पर विशेष श्रमदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस के लिए कौशल चौहान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से साफ-सफाई का काम देखेगी।

ट्रस्ट के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए एक अभियान चला कर नए सदस्यों को शामिल करने का फैसला लिया गया। इस कार्य की देखरेख के लिए राम सिंह राजपूत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी की देखरेख में कारीकोट मंदिर और मेला मैदान के विकास के लिए नवम्बर में एक विशाल कार्य क्रम का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया।

आय व्यय निरीक्षण के मुद्दे पर बैठक में चर्चा की गई, जिसके लिए समाजसेवी बच्चे लाल को कोष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष गिरिजा पति त्रिपाठी ने कहा कि हम मंदिर और मेला मैदान को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम स्थानीय लोगों के सहयोग से इस काम को पूरा करेंगे।

सचिव अभयजीत ने कहा कि हम नए सदस्यों को शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, ताकि हम अपने काम को और बेहतर बना सकें।

बैठक में प्रदीप कुमार, विद्या राम, रोहित सिंह, राम प्रताप, मनीष प्रभाकर सहित कई अन्य उपस्थित सदस्यों ने निर्णयों का स्वागत किया और ट्रस्ट के काम में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Related posts