समाचार

ग्रामीण गरीबों के पांच गारंटी सवालों पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने प्रदर्शन किया

गोरखपुर। ग्रामीण गरीबों के पांच गारंटी सवालों पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पर  प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के नेता और कार्यकर्ता नगर निगम पार्क में पूर्वाह्न 11 बजे लाल झंडे के साथ एकत्रित हुए और वहां से नारा लगाते हुए कचहरी चौराहा से गोलघर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

जिलाधिकारी कार्यालय पर सभा कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य राजेश साहनी ने कहा कि एक चुनाव व एक विधान की जगह देश मे एक न्यूनतम मजदूरी कानून बनना चाहिए जो मंहगाई के अनुपात में हो। आज महंगाई के अनुसार मजदूरी घट गई है। ग्रामीण गरीबों को रोजगार की गारंटी किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मनरेगा में 200 दिन काम और ₹600 मजदूरी देने, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के सभी कर्ज माफ करने, बिजली बिल माफ करने एवं 300 यूनिट बिजली फ्री देने,  सहारा इंडिया में जमा गरीबों के पैसे वापस करने, सभी वृद्धा, विधवा, विकलांगों को ₹4000 मासिक पेंशन देने की मांग पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत जल्द ही लखनऊ मार्च किया जायेगा।

भाकपा-माले जिला सचिव राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में बुल्डोजर ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण गरीबों को लाल झंडा के साथ खड़ा होकर आंदोलन करना होगा।

मार्च का नेतृत्व खेग़ामस के जिला अध्यक्ष श्यामाचरण, जिला सचिव विनोद भारद्वाज, राज्य पार्षद मनोरमा चौहान, किसान महासभा के डा.पी.एन.सिंह, ऐपवा की जगदम्बा ने किया। इस मौके पर हरिद्वार प्रसाद, जयप्रकाश यादव, हरिवंश निषाद, बजरंगी लालनिषाद, शम्भू निषाद, ओमप्रकाश निषाद, जैनुल्लाह, मनरेगा मजदूर सभा की शीला निषाद, रतुला,राम अवध, निषाद,ओमकारी, वंदना, मनीष, रघुनाथ, अभिषेक राना, नीरज राव, राधा गौड़, विश्वनाथ, शिवभोले निषाद आदि उपस्थित थे।