समाचार

औद्योगिक विकास के लिए गीडा चार गांवों में 155.590 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत करेगा

गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकारण गीडा सहजनवा और सदर तहसील के चार गांवों में औद्योगिक विकास के लिए 155.590 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत करेगा। भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना आज अखबारों में प्रकाशित करायी गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार सहजनवा तहसील के राउतपार उर्फ सरैया में 18.837 हेक्टेयर, झुंगिया में 55.210 हेक्टेयर, मल्हीपुर में 40.1210 हेक्टेयर और सदर तहसील के एकला गांव में 41.422 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक विकास के लिए  अधिग्रहीत की जाएगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सामाजिक समघात निर्धारण अभिकरण ने सामाजिक समघात मूल्यांकन में पाया कि औद्योगिक विकास के लिए भूमि अधिग्रहण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होेंगे, कई लघु व वृहद उद्योग स्थापित होंगे। क्षेत्र का आर्थिक विकास होने से परिवहन सेवाओं का विस्तार होगा और परिवहन सुगम होने के साथ आवासीय परियोजना संचालित होने से लोगों की आवासीय आवश्यकताएं पूरी होंगी। इस परियोजना के कारण संस्थागत क्षेत्र का विकास होगा, विद्यालय , कालेज स्थापित होने से लोगों को समीप में उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। यह भी कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण से कोई परिवार विस्थापित नहीं होगा।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि प्रभावित भूमि के सर्किल रेट का पुनरीक्षण स्टाम्प एवं रजिस्टेशन विभाग कलेक्टर आजमगढ़ द्वारा किया जाएगा।

Related posts