गोरखपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा, गोरखपुर के स्थानीय संपादक दीप्त भानु डे को आज होटल विवेक के सभागार में अपरान्ह दो बजे आयोजित एक समारोह में जनपक्षधर व खोजी पत्रकारिता के लिए ‘ ज्ञान बाबू स्मृति पत्रकारिता सम्मान ‘ दिया जाएगा।
ज्ञान प्रकाश राय पत्रकारिता संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्मृति ग्रंथ ‘ज्ञान बाबू’ के संशोधित व परिवर्धित संस्करण का विमोचन भी होगा।
ज्ञान प्रकाश राय पत्रकारिता संस्थान के संयोजक कथाकार रवि राय ने बताया कि समारोह के अध्यक्ष डॉ. अशोक प्रसाद व मुख्य अतिथि प्रो. रामदेव शुक्ल होंगे।
देश की आजादी के पहले से गोरखपुर में करीब चार दशक तक अपनी पत्रकारिता से अमिट छाप छोड़ने वाले ज्ञान प्रकाश राय की स्मृति में यह पत्रकारिता सम्मान 2022 में शुरू किया गया था।