गोरखपुर। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के गोरखपुर ईस्ट लॉबी एवं वेस्ट लॉबी का संयुक्त अधिवेशन आज साहू धर्मशाला में आयोजित किया गया l अधिवशन में सरकार की रेल मजदूर विरोधी नीतियों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए नौ सूत्री मांगों के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।
अधिवेशन में एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि रेलवे के निजीकरण और ठेकाकरण की वजह से ही रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। एनपीएस -यूपीएस के जाल, काम के बढ़ रहे घंटो, चार रात्रि ड्यूटी, मात्र 14 घंटे पिरियोडिकल रेस्ट, आउट स्टेशन, डिटेंशन, किलोमीटर रेट में बढ़ोतरी, टूल बॉक्स को लेकर पूरे देश का लोको रनिंग स्टाफ आंदोलित और अक्रोशित हैं l
अधिवेशन मेंआवधिक विश्राम (16+30) 46 घंटे निर्धारित किए जाने, लगातार दो नाइट से ज्यादा ड्यूटी पर रोक लगाने, गुड्स ट्रेन में अधिकतम आठ घंटे, मेल/सवारी गाड़ियों में अधिकतम छह घंटे ड्यूटी निर्धारित करने, 36 घंटे में मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने, DA में 50% वृद्धि के अनुपात में के एम (KM) रेट में 25% की वृद्धि करने, लोको कैब में सीवीवीआरएस लगाना बंद करने, लोको में टूल बॉक्स फिट करने, ट्रॉली बैग जारी करना बंद करने, मंडल ,जोन में रनिंग संवर्ग के खाली पदों को शीघ्र भरने, बिना गार्ड के असुरक्षित रेल संचालन बंद करने माइलेज के पैसे का 70% आयकर से बाहर करने की मांग की गई l
अधिवशन को ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष जे एन शाह, सत्यनारायण गुप्ता, प्रदीप कुमार, सुजीत राय, अमरेन्द्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, शैलेश कुमार, विजय मंडल , अनिल कुमार, अरविन्द कुमार यादव, टुनटुन कुमार,अजय यादव, चंदन कुमार ने संबोधित किया। इस मौके पर मौजूद भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य राजेश साहनी, जन संस्कृति मंच के महासचिव मनोज कुमार सिंह, श्रमिक नेता मनोज मिश्र आदि ने भी संबोधित किया।
अधिवेशन में दोनो लॉबियों की नई बॉडी का गठन किया गया जिसमें वीके सिंह पूर्व लॉबी के अध्यक्ष, ब्रजेश कुमार मिश्र सचिव, एस के मद्देशिया कोषाध्यक्ष चुने गए। पश्चिम लॉबी के शाखा अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार राय चुने गए।
अधिवेशन में बड़ी संख्या में लोको रनिंग स्टाफ के परिजनों ने भी हिस्सा लिया। अधिवेशन के प्राररम्भ में जेएन शाह, मनोज मिश्र आदि ने गीत प्रस्तुत किया।