मऊ। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) व भाकपा-माले ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित 11 सुत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा।
प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला संयोजक ओम प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण गरीबों, खेत मजदूरों का कृषि संकट के चलते रोजगार छिन गया है। उद्योगों, कल- कारखानो में रोजगार घट जाने से ग्रामीण गरीबों की कृषि कार्य में निर्भरता और बढ़ती जा रही है। उनकी आय घट गई है। महंगाई तेज गति से बढ़ रही है लेकिन महंगाई के अनुपात में मजदूरी बढ़ने के बजाय घटती जा रही है। परिणाम स्वरूप ग्रामीण गरीबों का आधी से अधिक आबादी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों, स्वयंसहायता समूहों के कर्ज जाल में फंसी है। आम बजट में ग्रामीण आबादी एवं उनके मुख्य जीविका का स्रोत कृषि को संकट से उबारने की दिशा में बजट बढ़ाने के बजाय रोजगार सृजन ,मनरेगा ,कर्ज माफी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मद में बजट घटाया जारहा है । ग्रामीण क्षेत्र में सामंती उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि छिछोरे करौदी में गरीब मजदूरों के घरों के पानी को निकलने से रोक दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से बार-बार कहने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। मडैली, नवलपुर रातोही, बसारिख पुर व रतनपुरा ब्लाक के ज्यादातर गांव में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर रतनपुरा ब्लॉक प्रशासन मौन बना हुआ है।सरकारी योजनाओं के लाभ पाने के लिए लोग ब्लॉक और ज़िलों का चक्कर काटने को मजबूर हैं।
भाकपा माले जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि देश में शहरी विकास माडल को थोपा जा रहा है। कृषि निर्भरता को कम कर लगातार ग्रामीण क्षेत्र के बजट को कम किया जा रहा है जिसके कारण भारी पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र से पलायन हो रहा है। मोदी सरकार खेती किसानी को भी अपने मित्र कॉरपोरेट अडानी अंबानी को सौंप देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में प्रतिरोध की सारी आवाजों को समाप्त कर देना चाहती है। धरना-प्रदर्शन करने की उत्तर प्रदेश में इजाजत नहीं दी जा रही है। सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों को जेल भेजा जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं की हत्या, बलात्कार में कोई कमी नही आ रही है। बुलडोजर को न्याय का पर्याय बनाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी भाजपा नेता बुलडोजर के पक्ष में लगातार बात कर रहे हैं। भाजपा नफरत और डर का माहौल पैदा कर सत्ता चलाना चाहती हैं। आने वाले दिन में इंसाफ पसंद वह आम जनता इनका जवाब देगी।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिव मूरत गुप्ता, राम नवल, राम शब्द ,शीला ,विद्याधर ,हीरा, फतेह बहादुर यादव ,जयप्रकाश धूमकेतु , रामा कांत, कमली देवी, रामकरण, जय राम ,महेंद्र, राम भवन राम अवतार ,सुरेंद्र ,साधु यादव, दुर्ग विजय राजभर ,फेकू राजभर, सुरेंद्र राजभर ,लाल बहादुर, गोकुल ,रामबदन, झुनिया देवी, फूलमती, देवंती ,मीना देवी, लक्ष्मण रंभा देवी ,माया ,बिंदु देवी ,दूधनाथ, धनवंती देवी,रमेश, रीता देवी, अमरजीत, परभावती , सोनमति,पूनम देवी, क्रांति ,पुष्पा, झूनिया देवी,उर्मिला ,सरस्वती, लक्ष्मी देवी प्यारी, सावित्री, मुगली देवी, प्रमोद, शरीफ, रहमतुल्लाह आदि शामिल रहे।