समाचार

फरेंदा को जिला बनाने से विकास के रास्ते खुलेंगे : डॉ. आर.एन. सिंह

 गोरखपुर। शहर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ और फरेंदा जिला बनाओ मंच के संयोजक डॉ. आर.एन. सिंह ने एक बार फिर से फरेंदा को जिला बनाने की मांग की है

शनिवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि अगर फरेंदा जिला बन जाता है तो नौतनवां और फरेंदा के लोगों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन आएगा। उनकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। क्षेत्र में उद्योग लगने से लोगों का जीवन स्तर और बेहतर हो जाएगा।

डॉ. सिंह ने कहा कि फरेंदा की जयपुरिया चीनी मिल 30 साल से बंद है। अगर फरेंदा जिला बन जाता है तो उस चीनी मिल को फिर से चालू करने में सहुलियत होगी। चीनी मिल के चालू हो जाने से इलाके के लोगों को नया जीवन मिलेगा। जिस गन्ने की खेती के लिए फरेंदा पहले जाना जाता था, उसकी वह पहचान खत्म हो रही है।

डॉ. सिंह ने कहा कि फरेंदा को जिला बनाने के पीछे एक तर्क यह भी है कि वह पूरा इलाका सीमावर्ती है। नेपाल, फरेंदा से जुड़ा हुआ है। अभी वहां कोई चेक पोस्ट नहीं बना है। यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। कोरोना में भी हम लोगों ने देखा था कि नेपाल से लोग फरेंदा और आस-पास के इलाकों में आ गये थे, जिससे यह बीमारी काफी ज्यादा फैल गई थी।

गौरतलब है कि फरेंदा को जिला बनाने के लिए फरेंदा जिला बनाओ मंच अभियान चला रहा है मंच चार वर्ष पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर फरेंदा को जिला बनाने का अनुरोध भी कर चुका है।

Related posts