35.3 C
New Delhi
समाचार

राजू प्रसाद भील भारतीय आदिवासी महासभा के मंडल अध्यक्ष चुने गए 

कुशीनगर। भारतीय आदिवासी महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में खड्डा तहसील के रामपुर गोनाहा जंगल टोला पंचायत भवन परिसर में 22 सितम्बर को आदिवासी मुसहर प्रांतिनिधियो की बैठक हुई। बैठक में भारतीय आदिवासी महासभा की  कुशीनगर जिला कमेटी का चुनाव किया गया और मुसहर समाज के मान-सम्मान व हक के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कुशीनगर के नागु वनवासी ने की। बैठक में मुसहर समाज के दर्जनों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में संगठक के प्रदेश अध्यक्ष  विजय कुमार आदिवासी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत कुमार मौजूद रहे।

इस अवसर पर भारतीय आदिवासी महासभा जनपद कुशीनगर जिला कमेटी का सर्वसम्मति चुनाव किया गया जिसमें दुर्गा देवी जिला प्रभारी, सुरेश कुमार भील जिलाध्यक्ष, रामबेला जिला कार्यकारी अध्यक्ष,  इंद्रजीत, गीता देवी  व हरेंद्र जिला उपाध्यक्ष, राजेश कुमार महासचिव, रमाशंकर माझी मीडिया प्रभारी, नंदू , योगेंद्र सदस्य चुने गए।

श्री राजू प्रसाद भील को गोरखपुर मंडल का अध्यक्ष चुना गया।

प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार आदिवासी ने इस मौके पर कहा कि आदिवासी मुसहर समाज चौतरफा शोषण, जुल्म ज्यादती का कहर झेल रहा है। उसके सैंवधानिक आधिकारों का लगातार हनन किया जा रहा है। हमें अपने मान-सम्मान के लिए संघर्ष करना होगा।

कार्यक्रम का संचालन बुधिराम प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से मिठाई लाल, रामदरस , कनैया, मदन , भिखारी , मीना देवी, अर्जुन ,गीता देवी, अनिता देवी, मुखलाल, शैलेंद्र, कमलदेव, रामावती , अवध राज, हेमंत, दिनेश कुमार, अजय , राजू प्रसाद  उपस्थित रहे।

Related posts