गोरखपुर। मृदुभाषी, हंसमुख, सबके दुख सुख में काम आने वाले बेबाक, निष्पक्ष और कुशल लेखनी से पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तारिक ( 50 वर्ष ) का गुरुवार सुबह 8:30 बजे इस्माईलपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थी। वह डायलिसिस पर चल रहे थे।
वे दैनिक स्वतंत्र चेतना में वह करीब पंद्रह वर्ष तक कार्यरत रहे। वह अपने पीछे पत्नी व एक पुत्री व एक पुत्र छोड़ गए हैं। उनकी नमाजे जनाजा जामा मस्जिद उर्दू बाज़ार में हुई। हज़रत मुबारक खां शहीद कब्रिस्तान नार्मल में नम आंखों से सुपुर्दे ख़ाक किया गया। उन्हें अलविदा कहने व मिट्टी देने बड़ी संख्या में पत्रकार व समाज के लोग पहुंचे।
अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज व लोगों की सेवा कर चुके वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तारिक के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। मोहम्मद तारिक के निधन से समाज के लोग ग़मगीन हैं।
वरिष्ठ पत्रकार इरफ़ान सिद्दीक़ी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तारिक के अकास्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत पत्रकार मोहम्मद तारिक ने विगत पंद्रह वर्षों से दैनिक स्वतंत्र चेतना सहित अन्य समाचार पत्र-पत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दीं।
युवा पत्रकार सैयद फरहान अहमद ने कहा कि मोहम्मद तारिक के असमय निधन से मन व्यथित है। गोरखपुर को एक निर्भीक, बेबाक और कुशल पत्रकार और एक कुशल मार्गदर्शक की क्षति हुई है। वह जब भी मिले ज़िंदादिली से मिले।
वरिष्ठ पत्रकार फैयाज अहमद ने कहा कि मीडिया जगत में बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तारिक के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आतिफ ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में मोहम्मद तारिक को जागरूक और संघर्षशील पत्रकार के रूप में जाना जाता रहेगा। उनके जाने से पत्रकारिता जगत को काफी हानि हुई है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।
मोहम्मद तारिक के निधन पर सुभाष गुप्ता, मुनव्वर रिजवी, कारी अनस, परवेज अहमद, अशफाक अहमद, दुर्गेश कुमार यादव, मनोज यादव, विनीत कुमार, ईश्वर सिंह, अफ़ज़ल ख़ान, अब्दुल जदीद, अर्जुमंद बानो, ईश्वर सिंह, तनवीर आजाद, अजीत यादव ने दुख व्यक्त किया है।