समाचार

शोक सभा में सीताराम येचुरी को याद किया

गोरखपुर। वाम दलों सहित कई संगठनों ने शनिवार को दुपहर बाद नगर निगम परिसर स्थित लक्ष्मीबाई पार्क में शोक सभा आयोजित कर माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

माकपा के पूर्व जिला सचिव पुरूषोत्तम त्रिपाठी ने इस मौके पर कामरेड सीताराम येचुरी के गोरखपुर की दो यात्राओं को याद करते हुए कहा कि वे बेहद मिलनसार और सहज स्वभाव के थे। मुद्दों पर उनकी समझ बहुत स्पष्ट थी और वे बहुत आसान तरीके से उसे अभिव्यक्त करते थे। उनके जाने से देश में वाम आंदोलन को एक बड़ी क्षति तो हुई ही है, देश ने लोकतंत्र और बहुलवादी संस्कृति के एक सशक्त प्रहरी को भी खो दिया है।

शोक सभा में माकपा के जिला सचिव शिव वचन यादव, पूर्व सचिव जावेद लेनिन, भाकपा के जिला सचिव राममूर्ति, भाकपा माले के राज्य स्थायी समिति के सदस्य राजेश साहनी, ऐडवा नेता मालती देवी, ऐपवा नेता जगदम्बा, हिंद मजदूर सभा के प्रदेश संगठन मंत्री अश्वनी कुमार पांडे, वरिष्ठ समाजवादी नेता फतेहबहादुर सिंह, जन संस्कृति मंच के महासचिव मनोज कुमार सिंह, अशोक चौधरी, जनवादी लेखक संघ के वेद प्रकाश, उत्तर प्रदेश मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन के राकेश कुमार श्रीवास्तव, भाकपा माले नेता हरिद्वार प्रसाद, जय प्रकाश यादव, इंकलाबी नौजवान सभा की राधा, सामाजिक कार्यकर्ता विकास द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Related posts