आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के मिर्जापुर ब्लाक के सीधा सुल्तानपुर गांव में 20 अक्टूबर को न्यू पैरा माउन्ट स्कूल के प्रांगण में अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट और दिशा ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से मेगा का आयोजन किया गया जिसमें 383 महिलाओं, बच्चों व पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर स्वास्थ्य मेला में जिला अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा के नेतृत्व में ब्लाक स्तर से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जिले के निजी अस्पताल से 13 डाक्टरों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें डॉक्टर रेहान बारी, डॉक्टर अब्दुल्ला इम्तियाज, डॉक्टर फ़राज़ हफीज़, डॉक्टर इसमा खान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
कैम्प में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 लोगों की जांच और उपचार किया जबकि जिले से आये निजी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा 350 से अधिक बच्चों,महिलाओं और पुरुषों की जांच कर दवा दी गई। कैंप में 75 लोगों की शुगर, टाइफाइड व मलेरिया की जांच आकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई। कैम्प में विनायक फार्मेसी फरिहा से नदीम अहमद के नेतृत्व में 20 फार्मेसी के छात्रों ने पंजीकरण, ब्लड प्रेशर, दवा वितरण के साथ आवश्यकता के अनुसार डाक्टरों का सहयोग किया गया।
वसीम अहमद, फिरोज अहमद, मिन्हाज, चाकलेट, सुहेल, मिर्जा परवेज़ तारिक, शफीक, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अशरफ आदि ने स्वास्थ्य शिविर के संचालन में सहयोग किया।
अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख शोएब अहमद अपने ट्रस्ट टीम के साथ एक दिन पूर्व दिल्ली से आकर कैम्प को बेहतर करने के लिए दवाओं के साथ आए। दिशा ग्लोबल फाउंडेशन की शोभना ने पूरी कैम्प की व्यवस्था को संभाला। बाल विकास विभाग की ब्लाक स्तरीय टीम द्वारा छह गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया। इसके अलावा 16 धात्री महिलाओं और 50 बच्चों का पंजीकरण कर पोषाहार वितरण किया गया।
कैम्प का उद्घाटन डाक्टर अज़ीम साहब और डाक्टर आलोक कुमार वर्मा द्वारा किया गया। अल इमदाद चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया।