समाचार

चौपाल में किसानों ने कहा -बिना सहमति के अनिवार्य भूमि अर्जन लागू नहीं कर सकता जीडीए 

गोरखपुर। नया गोरखपुर के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के तकिया मेदनीपुर, माडापार, कोनी, जगदीशपुर आराजी बसडीला आराजी मतौनी, बहरामपुर समेत कई गांवों के किसानों ने आज तकिया गांव के काली मंदिर के पास पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुंवर प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया।

चौपाल मे कुंवर प्रताप सिंह ने कहा कि जीडीए के द्वारा अनिवार्य भूमि अर्जन किसानों के ऊपर थोपा गया है जो कानूनन गलत है।  अनिवार्य भूमि अर्जन फोरलेन, उद्योग फैक्ट्री या जनहित से संबंधित योजना के लिए है।  यहां तो किसानों से सस्ते मे जमीन लेकर बड़े-बड़े कंपनियों को दे दिया जाएगा। कंपनियां किसानों को जमीन बेचकर मोटी रकम कमाएगी।

इस दौरान किसान सत्येंद्र निषाद, संतोष गुप्ता, मदन विश्वकर्मा, अरविंद निषाद, रामगोविंद निषाद, अशोक जायसवाल, रामगति यादव, रिंकू निषाद,इत्यादि बताया कि हम लोगो का जमीन जीविका व रोजी रोटी के साधन है । जीडीए यहां से वापस नहीं जाती है तो किसान शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

चौपाल में वीरेंद्र जायसवाल, हरिलाल पासवान, रंजीत सिंह, विमलेश गुप्ता, माकर निषाद ग्राम प्रधान, सुनील मौर्या, राजेश कन्नौजिया प्रधान प्रतिनिधि ,रामानुज जायसवाल, गुड्डू यादव,समेत सैकड़ो काश्तकार उपस्थित रहे ।

Related posts