बलिया। जन संस्कृति मंच की बलिया इकाई द्वारा प्रख्यात कथाकार अमरकांत की जन शताब्दी वर्ष शुरू होने पर उनकी याद में छह अक्टूबर को टाउन हाॅल भवन में गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस मौके पर अमरकांत पर बनी दस्तावेजी फिल्म ‘ कहानीकार अमरकांत ’ भी दिखायी जाएगी।
यह जानकारी जन संस्कृति मंच बलिया के अध्यक्ष विनोद सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन टाउन हाॅल भवन बलिया में पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथाकार शिवमूर्ति करेंगे जबकि मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो प्रणय कृष्ण होंगे। समारोह में बतौर वक्ता समकालीन जनमत के प्रधान सम्पादक रामजी राय, कवि एवं आलोचक बसंत त्रिपाठी, कथाकार प्रियदर्शन मालवीय, युवा आलोचक प्रेमशंकर सिंह व डाॅ राम नरेश राम भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि गोष्ठी के बाद फिल्मकार संजय जोशी द्वारा साहित्य अकादमी के लिए बनायी गयी दस्तावेजी फिल्म ‘ कहानीकार अमरकांत ’ प्रदर्शित की जाएगी