समाचार

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कांस्टेबल पंकज कुमार के पक्ष में आया, डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

गोरखपुर। गोरखपुर में डॉक्टर-सिपाही मारपीट प्रकरण में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सिपाही पंकज के समर्थन में सामने आया है। परिषद ने गोरखपुर के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सिपाही पंकज कुमार को अस्पताल में पीटने वाले डॉक्टर और उसके स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव और  महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने ज्ञापन में कहा है कि तीन अक्टूबर को संतकबीर नगर जनपद के निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पंकज कुमार अपनी पत्नी अदिति का इलाज कराने गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल (निकट छात्र संघ चौराहा) गोरखपुर में आए थे।

अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की 1100 रुपए फीस को लेकर यह डॉक्टर अनुज सरकारी से बात करने लगे। यह बात डॉक्टर को नागवार लगी जिसपर डॉक्टर स्वयं और अपने बाउंसर को बुलाकर सिपाही को बहुत बुरी तरह मारने लगे। इस दौरान सिपाही की पत्नी अदिति डॉक्टर का पैर पड़कर अपने पति को छोड़ने की मिन्नत करने लगी जिसपर डॉक्टर और उनके बाउंसर सिपाही के साथ उसकी पत्नी को भी मारे। मेडिकल रिपोर्ट में सिपाही के शरीर पर डेढ़ दर्जन से अधिक चोट के निशान मिले हैं लेकिन अभी तक सिपाही पंकज कुमार का मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

कर्मचारी नेताओं ने एडीजी से सिपाही पंकज कुमार का मुकदमा पंजीकृत करा कर न्याय करने की मांग की।