समाचार

पटेरा बुजुर्ग गांव के 49 लोगों ने आवासीय और कृषि भूमि का पट्टा मांगा

कुशीनगर। पडरौना तहसील के पटेरा बुजुर्ग गांव के 49 लोगों ने उप जिलाधिकारी को प्रतिवेदन देकर आवासीय और कृषि भूमि का पट्टा देने की मांग की है।

आवासीय और कृषि भूमि के पट्टे की मांग मांग करने वालों में मुसहर और कोइरी समाज के लोग हैं। मुसहर अनुसूचित जाति में आते हैं जबकि कोइरी पिछड़ी जाति में हैं।

मुसहर मंच के जिला अध्यक्ष राजू प्रसाद ने बताया कि गांव में आवासीय आउट कृषि भूमि के पट्टे के पात्र लोगों की सूची तैयार करने के बाद उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उपजिलाधिकारी ने सकारात्मक कार्यवाही का अस्वास दिया।

राजू प्रसाद ने कहा कि उपजिलाधिकारी से भुमफियाओ पर कार्यवाही की भी मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के मौके पर दिनेश प्रसाद, ननदू प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, राधिका कुशवाहा, ममता देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts